highlightPauri Garhwal

गोदियाल का BJP पर वार : पहले पन्ना प्रमुख बनाए जाते थे, अब पव्वा प्रमुख बनाए जा रहे

# Uttarakhand Assembly Elections 2022

श्रीनगर गढ़वाल : उत्तराखंड की चर्चित विधानसभाओं में से एक श्रीनगर विधानसभा सीट पर प्रत्याशियों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। प्रत्याशी एक दूसरे को आड़े हाथों ले रहे हैं। प्रचार प्रसार के दौरान प्रत्याशी विपक्षी प्रत्याशी पर हमला करने से चूक नहीं रहे हैं।

बता दें कि बीजेपी से प्रत्याशी कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने प्रचार प्रसार के दौरान कांग्रेस पर जुबानी हमला करते हुये कहा कि कांग्रेस शासन में भ्रष्टाचार व्याप्त था। इसके अलावा कांग्रेस ने बीते 5 सालों में न तो मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाई और न ही कहीं दिखाई दिये। धन सिंह रावत ने हमला करते हुए कहा कि अब चुनाव के समय में कांग्रेस शराब बांटने का काम कर रही है।

तो वहीं कांग्रेस से प्रत्याशी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने डॉ धन सिंह रावत पर पलटवार करते हुये कहा कि बीजेपी को हार का डर सता रहा है। इसलिये वह इस तरह की बयानबाजी कर रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने तंज कसते हुए कहा कि पहले भाजपा में पन्ना प्रमुख बनाए जाते थे लेकिन इस चुनाव में बीजेपी पव्वा प्रमुख बना रही है।

Back to top button