हरिद्वार- भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक ममता राकेश और उनके पुत्र अभिषेक राकेश को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिला है। जिसकी तहरीर ममता राकेश ने थाने में दे दी। जिस पर पुलिस के इंस्पेक्टर सूर्य भूषण नगी ने कहा है कि पत्र के बारे में हर पहलू से जांच की जाएगी।
वही नव निर्वाचित विधायक ममता राकेश का कहना है कि धमकी भरा पत्र उनके पास काम करने वाले राहुल नाम के लड़के को मिला था। पत्र राहुल को सुबह 8 बजे के करीब उस वक्त मिला जब वो खेलने को जा रहा था। राहुल को तीन-चार पेज की ये धमकी भरी चिट्ठी रास्ते में स्व कलीराम राकेश के दरवाजे के पास मिला।
ममता की माने तो धमकी भरे मजमून में उनका उनके बेटे अभिषेक राकेश के अलावा कई और स्थानीय नेताओं के नाम भी शामिल हैं। ममता ने शक जताते हुए कहा कि ये किसी सिरफिरे का काम हो सकता है।
गौरतलब है कि इससे पहले ममता राकेश के रुड़की वाले मकान पर चोरों ने हाथ साफ किया था अभी उसकी भी जांच चल रही है।