टिहरी- इस साल भगवान बदरीनाथ के कपाट 6 मई को खुल जाएंगे। श्री बदरीनाथ भगवान के दरबार बदरीनाथ धाम में भक्त 6 मई से अपनी हाजरी देना शुरू कर देंगे।
बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर पौराणिक रीति-रिवाजों के मुताबिक आज इस तिथि का ऐलान टिहरी राजदरबार के नरेंद्रनगर महल में किया है।
पंचाग के मुताबिक 22 अप्रैल को टिहरी नरेश के राजदरबार में महारानी भगवान बदरीनाथ के अभिषेक के लिए तिल का तेल सुहागिन महिलाओं के साथ निकालेंगी। इसके बाद छह मई को विधिविधान के साथ प्रातः चार बजकर 15 मिनट पर बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे। नरेंद्रनगर मे इस मौके पर पूर्व टिहरी रियासत के महराजा मनुजेंद्र शाह और उनकी धर्मपत्नी महारानी मालारानी राज लक्ष्मी शाह भी मौजूद रही।