टिहरी (घनसाली), हर्षमणी उनियाल- चमियाला और घनसाली के मार्किट मे उस वक्त खलबली मच गई जब इनकम टैक्स के छापे की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। ये खबर इतनी तेजी से फैली कि घनसाली से चमियाला का सफर खबर ने पलक झपकते ही तय कर लिया।
खबर ने अफरातफरी मचाते हुए दोनो इलाकों की तकरीबन सभी दुकानों के शटर धड़ाधड़ा गिरवा दिए। सिर्फ चाय-पानी और सब्जी की इक्का दुक्का दुकाने ही खुली मिली। हालांकि अब तक पता नहीं चल पाया कि वाकई में आयकर की टीम दोनों इलाकों में मौजूद है या नहीं
बहरहाल अपनी दुकान बंद किए दुकानदारों की नजरे बंद बाजार में अपरचितों को परख रही हैं। आलम ये है कि कोई भी दुकानदार कुछ कहने को तैयार नहीं हैं।