Sports : AUS Vs AFG: चोटिल मैक्सवेल के दोहरे शतक से AUS पहुंची सेमीफाइनल, इंटरनेट पर प्रतिक्रियाओं की बौछार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

AUS vs AFG: चोटिल मैक्सवेल के दोहरे शतक से AUS पहुंची सेमीफाइनल, इंटरनेट पर प्रतिक्रियाओं की बौछार

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
aus vs afg glenn maxwell double century

AUS vs AFG Glenn Maxwell: वर्ल्ड कप के 39 वें मैच में ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत अफगानिस्तान से हुई। जहां ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने नाबाद 201 रनों की पारी खेलकर टीम की सेमीफाइनल में जगह पक्की करवा दी। ग्लेन मैक्सवेल ने चोटिल होने के बाद भी धमाकेदार पारी खेल चौके-छक्कों की बारिश कर दी और अफगानिस्तान से जीत छीन कर ले गए।

मैक्सवेल के दोहरे शतक से ऑस्ट्रेलिया पहुंची सेमीफाइनल

दरअसल अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 292 रनों का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया को दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। एक वक्त ऐसा था जब मात्र 91 रनों में टीम ने सात विकेट खो दिए थे।

जिसके बाद मैक्सवेल ने पैट कमिंस के साथ मिलकर 202 रनों की नाबाद साझेदारी की। मैक्सवेल ने चोटिल होने के बाद भी 21 चौके और 10 छक्कों की मदद से 128 गेंद में नाबाद 201 रन बनाए। ऐसे में मैक्सवेल एक दिवसीय मैच में दोहरा शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले और दुनियाभर में नौवें खिलाड़ी बन गए है।

चोटिल होने के बावजूद खेली शानदार पारी

ऑस्ट्रेलिया ने मैक्सवेल की वजह से 46.5 ओवर में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज ने अपने दम पर ही टीम को सेमीफाइनल में प्रवेश करवाया। बता दें की पारी के दौरान मैक्सवेल के पैर की नस खींच गई थी। जिसके कारण वो काफी दर्द में थे। वो ठीक से चल नहीं पा रहे थे।

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बौछार

लेकिन इसके बावजूद उन्होंने कई बेहतरीन शॉट्स खेले। कई मौकों पर लंगड़ा कर स्ट्राइक रोटेट भी की। सोशल मीडिया पर मैक्सवेल की इस पारी के बाद यूजर उन्हें ‘सुपर मैक्सवेल’ कह रहे है। सोशल मीडिया पर मैक्सवेल के लिए प्रतिक्रियाओं की बौछार आ गई।

https://twitter.com/sri_ashutosh08/status/1721924158815347057
https://twitter.com/CricCrazyJohns/status/1721932438287597776
Share This Article