उधमसिंहनगर/दिनेशपुर- ऐसा जरूरी नहीं कि प्रतिभाएं बड़े शहरों से ही निकलें, अब छोटे शहरों की प्रतिभाएं भी अपना जलवा बिखेर रही हैं।
उत्तराखंड के उधमसिंहनगर जिले में दिनेशपुर जैसे कस्बे की दो बेटियों ने कुमांऊ विश्वविद्यालय में अपनी आभा बिखेर दी है।
दिनेशपुर की दिव्या गुगलानी और अर्शलीन कौर विर्क ने बीएससी नर्सिंग में पहला और दूसरा स्थान हासिल किया है। दिव्या ने 87.4 फीसदी अंक लाकर कुमांऊ यूनिवर्सिटी को टॉप किया है तो अर्शलीन कौर विर्क ने 83.8 फीसदी अंक हासिल कर दूसरा स्थान हासिल किया है।
दोनों लड़कियां द्रोण कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग की छात्रांए हैं। दोनों ही टॉपरों ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय कॉलेज के गुरुजन और अपने अभिभावको दिया है। साथ ही संदेश दिया कि मेहनत से हर मुकाम को छुआ जा सकता है। लिहाजा नाकामयाबी से घबराकर मुंह नहीं मोड़ना चाहिए बल्कि पूरी मेहनत से सफलता के लिए कोशिश करनी चाहिए।