फेसबुक पर हुई युवक से दोस्ती, प्यार में बदली
दरअसल एक युवकी की फेसबुक पर एक युवक से दोस्ती हुई जो की प्यार में बदली और इस बीच युवती का रिश्ता दूसरी जगह हो गया. ये सुन प्रेमी का गुस्सा सातवे आसमान पर चढ़ गया. युवक ने अपनी और युवती की पुरानी फोटो फेसबुक पर शेयर कर दी जिससे युवती के परिवार में हड़कंप मच गया. जिसके बाद युवती की मां शिकायत लेकर कोतवाली पहुंची और युवक को भी कोतवाली बुलाया गया जिसके बाद दोनों में समझौता हुआ.
फेसबुक पर हुई दोस्ती
मिली जानकारी के अनुसार रामनगर नगर क्षेत्र में रहने वाले युवक की एक साल पहले कालागढ़ की युवती से फेसबुक पर दोस्ती हुई। जिसके बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई औऱ दोनों मिलने लगे. वहीं इस बीच युवती ने रिश्ता कहीं और कर लिया जो की युवक को रास नहीं आय़ा युवक ने पुरानी तस्वीरे फेसबुक पर वायरल कर दी. युवक लगातार युवती का रिश्ता तुड़ाने की कोशिश करता रहता था. युवती के परिवार ने इसकी शिकायत पुलिस से की औऱ पुलिस को सारी बात बताई. वहीं पुलिस ने युवक को भी बुला लिया।
युवती पर किया बहुत पैसा खर्च- युवक
इधर युवक ने पुलिस को बताया कि वह युवती पर काफी पैसा खर्च कर चुका है। कोतवाली के एसएसआइ कश्मीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने युवक के मोबाइल की चिप कब्जे में लेकर युवती की पुरानी फोटो डिलीट करा दी। युवक को दोबारा युवती की फोटो अपलोड नहीं करने के लिए कहा है।