प्यार में इंसान क्या-क्या कर देता है. कोई अपनी प्रेमिका की मनचाही इच्छा पूरी करते हैं तो कई प्रेमी या प्रेमिका अपने प्रेम को गुस्से में आकर मौत के घाट उतार देते हैं. औऱ ऐसा ही हुआ आज लखनऊ के हसनगंज थाना क्षेत्र के बब्लू वाली गली में…जहां शुक्रवार दोपहर एक सिरफिरे आशिक मदन ने घर में घुसकर अपनी प्रेमिका वंदना (22) को गोली मार दी। इसके बाद उसने खुद के सीने में भी गोली मार ली। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार थाना हसनगंज के ठठेरी में मृतका वंदना अपनी छोटी बहन के साथ किराये के कमरे में रहती थे। मृतका वंदना बालागंज से नर्सिंग कोर्स कर रही थी और छोटी बहन अर्चना कम्प्यूटर कोचिंग करती थी। दोनों बस्ती के रहने वाले थे और 2-3 साल से एक दूसरे को जानते थे। आपको बता दें कि मृतक सिरफिरा आशिक युवती पर जबरन शादी का दबाव बना रहा था लेकिन युवती के मना करने पर उसने उसे मौत दे दी और खुद को भी खत्म कर लिया. इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैली है. हीं आपको बता दें कि मृतक मदन के पास से पुलिस को कारतूस बरामद हुआ है।