Udham Singh Nagarhighlight

रक्षाबंधन पर घर आई थी युवती, दोस्त ने शादी के लिए बनाया दबाव, परेशान होकर लगा लिया मौत को गले

भाई को राखी बांधने रक्षाबंधन पर घर आई युवती ने मौत को गले लगा लिया. मृतका के भाई ने बहन के बॉयफ्रेंड पर शादी का दबाव बनाने के आरोप लगाए है. पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

रक्षाबंधन पर घर आई युवती ने लगाया मौत को गले

युवती की पहचान ज्योति (20) पुत्री भुवन चंद्र शर्मा निवासी प्रतापपुर के रूप में हुई है. बता दें ज्योति हल्द्वानी से आइलेट कर रही थी. मिली जानकारी के अनुसार युवती ने बीते बुधवार को अपने कमरे में फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

भाई ने दोस्त पर लगाए गंभीर आरोप

ज्योति के भाई विनय शर्मा ने पुलिस को तहरीर में बताया कि उसकी बहन की मुस्लिम समुदाय के युवक के साथ एक साल से दोस्ती थी. जो उसकी बहन पर धर्म परिवर्तन कर अपने साथ विवाह करने के लिए प्रताड़ित कर रहा था. ज्योति कई बार इसका विरोध कर चुकी थी. विनय ने बताया मंगलवार को आरोपी उसकी बहन को अपने साथ लेकर गया और उसके साथ मारपीट की.

जांच में जुटी पुलिस

आरोपी ने ज्योति पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया. जिससे ज्योति ने परेशान होकर बुधवार दोपहर को पंखे से लटक कर मौत को गले लगा लिया. पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. मामले को लेकर एसपी सिटी अभय सिंह का कहना है कि आरोपों की जांच की जाएगी.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button