प्रदेशभर में भारी बारिश का दौर जारी है। बारिश के कारण कहीं भूस्लखन तो कहीं से बाढ़ और कहीं से बादल फटने की घटनाएं सामने आ कही है। इसी बीच स्कूल जाने के के लिए नाला पार कर रही एक छात्रा इसके तेज बहाव में बह गई।
स्कूल जाने के लिए नाला पार करते वक्त बही छात्रा
प्रदेश में बारिश आफत बनकर बरस रही है। जहां एक ओर भारी बारिश कहर बनकर बरस रही है। तो वहीं आम लोगों को इसके कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
टिहरी में स्कूल जाने के लिए एक छात्रा गांव का नाला पार कर रही थी। इसी बीच बो इस नाले में बह गई। छात्रा को बहता देख गांव के कई लोगों ने नाले में कूदकर उसकी जान बचाई।
भारी बारिश के कारण उफान पर है नाला
बीती रात से टिहरी में भारी बारिश हो रही है। जिसके कारण नदी-नाले उफान पर हैं। इसी बीच बालगंगा तहसील के अंतर्गत पड़ने वाला छतियारा नाला उफान पर है। लेकिन बच्चों को त स्कूल जाना ही थी। इसलिए परिजन उन्हें हाथ पकड़कर नाला पार करा रहे थे। इसी दौरान 10 वीं छात्रा कशिश का हाथ अपनी मां के हाथ से छूट गया और वो नाले के तेज बहाव में बह गई।
छात्रा गंभीर रूप से घायल
नाले के तेज बहाव में कशिश 30 मीटर दूर तक बह गई। गनीमत ये रही कि छात्रा को गांव के कुछ लोगों द्वारा नाले के तेज बहाव में कूदकर बचाया गया। नाले में बहने से छात्र गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे परिजनों की मदद से बिल्लेश्वर स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया। जहां छात्रा का उपचार जारी है।
भारी बारिस के चलते 15 मार्ग बंद
प्रदेशभर में बारिश अब भी हो रही है। टिहरी जिले के ऊपरी हिस्से में अभी भी भारी बारिश जारी है। भारी बारिश के चलते जिले में दो राष्ट्रीय राजमार्ग और दो जिला मार्गों सहित 15 ग्रामीण मार्ग बंद है। कई गांवों का जिला मुख्यालय सहित मुख्य बाजारों से संपर्क पूरी तरह से कट गया है।