Big NewsAlmora

सुयाल नदी में बही स्कूल जा रही छात्रा, लोगों ने बचाई जान

प्रदेश में बारिश का कहर हर तरफ देखने को मिल रहा है। बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। अल्मोड़ा जिले में सरकारी मशीनरी की लापरवाही के कारण एक छात्रा नदी में बह गई। गनीमत रही कि लोगों ने किसी प्रकार नदी में कूदकर छात्रा को बचा लिया।

सुयाल नदी में बही स्कूल जा रही छात्रा

भारी बारिश के कारण पहाड़ से लेकर मैदान तक लोगों की परेशानियां दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं। इसी बीच अल्मोड़ा जिले के भैंसियाछाना विकासखंड के धन्यान गांव में स्कूल जाने के लिए सुयाल नदी को पार कर रही छात्रा नदी में बह गई। गनीमत ये रही की आस-पास मौजूद लोगों ने नदी में कूदकर छात्रा की जान बचाई।

सरकारी मशीनरी की लापरवाही से हो रहे हादसे

प्रदेश में आपदा में लोगों को राहत देने की बातें तो की जा रही हैं तमाम दावे किए जा रहे हैं लेकिन ये दावे फेल होते अक्सर नजर आते हैं। सरकारी मशीनरी की लापरवाही और अनदेखी हादसो को न्योता दे रही है।

भैंसियाछाना विकासखंड के धन्यान गांव में सुयाल नदी पर बना पुल 13 साल पहले बह गया था। लेकिन 13 साल बाद भी ये पुल नहीं बन पाया है। इस पुल के बहने के कारण लोग ऐसे ही नदी को पार करने को मजबूर हैं। जिस कारण हादसे हो रहे हैं।

छात्रा फिलहाल खतरे से बाहर

मिली जानकारी के मुताबिक ठाणा मटैना गांव की कक्षा नौ की छात्रा ममता पुत्री शंकर स्कूल जा रही थी। स्कूल जाने के लिए वो सुयाल नदी को पार कर रही थी। पुल न होने के कारण पत्थरों की मदद से नदी को पार कर रही थी।

इसी बीच उसका पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गई। आस-पास मौजूद लोगों ने उसे नदी में कूदकर बचा लिया। जिसके बाद उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाड़ेछीना ले जाया गया। जहां उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश

इस घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि सरकार सिर्फ दावे कर करती है। अगर काम करती तो 13 साल पहले टूटे पुल को अब तक बना दिया गया होता।

इसके साथ ही उनका कहना है कि कई बार प्रशासन से पुल को बनाने की नांग की गई लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। इस पूरे मामले ने सरकारी तंत्र के खोखले दावों की पोल खोल कर रख दी है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button