
देहरादून : नए साल के मौके पर उत्तराखंड वन विभाग ने प्रदेश की युवाओं को सौगात दी है जल्द ही वन महकमे में भर्ती प्रक्रिया शुरू होने वाली है प्रदेश में वन विभाग में 1218 पद फॉरेस्ट गार्ड और वन दरोगा के 316 पद निकाल दिए हैं, जिनमें से फॉरेस्ट गार्ड पर फरवरी में भर्ती और परीक्षा प्रक्रिया शुरू होगी और वन दरोगा पर अप्रैल में प्रक्रिया शुरू होगी। ऐसे में कहीं ना कहीं लंबे समय से प्रदेश में नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है।
खासकर उन युवाओं के लिए जो वन विभाग और वाइल्ड लाइफ में विशेष रुचि रखते हैं वह इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं,वही प्रमुख वन संरक्षक जयराज का कहना है कि जिन पदों पर विज्ञप्ति निकली है उन पर भर्ती के बाद वन विभाग में कर्मचारियों की कमी भी पूरी हो जाएगी।