
प्रदेश का एकमात्र सैनिक स्कूल देश के सबसे प्रतिष्ठित सैनिक स्कूलों में से एक है। सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के नाम एक और कीर्तिमान जुड़ गया है। इस बार हुए एनडीए की परीक्षा में सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के 66 छात्रों ने सफलता हासिल की है।
सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के 66 छात्रों ने पास किया NDA EXAM
देश को सबसे अधिक सैन्य अधिकारी देने को लेकर जाना जाने वाला घोड़ाखाल सैनिक स्कूल एक बार फिर से चर्चाओं में हैं। इस साल आयोजित की गई एनडीए की परीक्षा में सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के 66 छात्रों ने सफलता हासिल की है। जो कि पूरे देश के 33 सैनिक स्कूलों में से सबसे ज्यादा है।
सैनिक स्कूल घोड़ाखाल को नौ बार मिल चुकी है रक्षा मंत्री ट्रॉफी
सैनिक स्कूलों में सबसे बेहतर सैनिक स्कूल घोड़ाखाल को माना जाता है। बता दें कि सैनिक स्कूल घोड़ाखाल को नौ बार देश की प्रतिष्ठित रक्षा मंत्री ट्रॉफी मिल चुकी है। इस बार के एनडीए एग्जाम के रिजल्ट को देखते हुए लगता है कि इस बार भी ये ट्रॉफी सैनिक स्कूल घोड़ाखाल को ही मिलने वाली है।
प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन वीएस डंगवाल ने सभी कैडेट्स को दी बधाई
इस शानदार उपलब्धि के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन वीएस डंगवाल ने सभी योग्य कैडेटों को बधाई दी है। उन्होंने सभी छात्रों को अपना अंतिम लक्ष्य हासिल करने तक केंद्रित रहने की सलाह दी है। बता दें कि सैनिक स्कूल घोड़ाखाल हमेशा ज्यादा सैन्य अधिकारी देने के लिए चर्चाओं में रहता है।
प्रदेश का एकमात्र सैनिक स्कूल है घोड़ाखाल में
आपको बता दें कि सैनिक स्कूल घोड़ाखाल उत्तराखंड का इकलौता सैनिक स्कूल है। इसकी स्थापना साल 1966 में हुई थी। इस स्कूल से ना केवल इंडियन आर्मी बल्कि अन्य अलग अलग क्षेत्र जैसे कि डॉक्टर्स, इंजीनियर, आईएएस, आईपीएस में भी छात्रों का चयन हुआ है।