उधम सिंह नगर : सस्ता गल्ला विक्रेताओं द्वारा शासन के निर्देशों का अनुपालन ना करने पर दो विक्रेताओं की दुकानों के अनुज्ञप्ति पत्र निरस्त कर दिए गए हैं।
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रशासन द्वारा 26 मार्च को जनपद के समस्त सस्ता गल्ला विक्रेताओं को समय-समय पर निर्देशित किया गया कि सस्ता गल्ला विक्रेता खाद्यान्न का वितरण दुकान से ना करते हुए उपभोक्ताओं के घर-घर जाकर करेंगे। जिससे सस्ता गल्ला दुकानों एवं सार्वजनिक स्थलों पर अनावश्यक भीड़ का जमावड़ा ना हो पाए। जिसे पूर्ति निरीक्षकों के माध्यम से एवं अन्य सोशल साइट तथा मीडिया के माध्यम से व्यापक रूप से प्रचारित प्रसारित किया गया था। परंतु शासन के निर्देशों का सस्ता गल्ला विक्रेताओं द्वारा अनुपालन नहीं किया गया। जिसके परिणाम स्वरुप जिला पूर्ति निरीक्षक, ऊधम सिंह नगर ने अजय कालड़ा सस्ता गल्ला विक्रेता केलाखेड़ा एवं नवीजान सस्ता गल्ला विक्रेता मसीत विकासखंड गदरपुर की दुकान के अनुज्ञप्ति पत्र को निरस्त करने के साथ ही प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने की कार्रवाई कर दी है।