बिजली की नित होने वाली कटौती से आम जन परेशान
लोगों का कहना है कि एक तरफ जहां टिहरी बांध द्वारा करोड़ों की आमदनी केंद्र सरकार को हर वर्ष दी जाती है. वहीं इसी जिले में बिजली की नित होने वाली कटौती से आम जन बहुत परेशान है। जैसे जैसे पारा बढ़ता जा रहा है बिजली की कटौती भी बढ़ती जा रही है।वहीं बिजली विभाग के अधिकारी भी कैमरे के सामने कुछ भी कहने परहेज कर रहे हैं लेकिन उनका एक ही कहना है कि अति सीमन्त क्षेत्र बूढाकेदार के दूरस्थ गाँव मे जरा सा भी फॉल्ट होने पर उन्हें पूरे इलाके की बिजली कटौती करनी पड़ती है।
बार बार होने वाली बिजली कटौती सरकार के जुमलों पर एक तमाचा
एक तरफ सरकार द्वारा 1 अप्रैल 2019 से सभी जगह 24 घण्टे बिजली देने के भारी भरकम वायदों से कुछ समय पूर्व दैनिक अखबारों में बड़ी खबर मुख्य पेज पर थी वहीं घण्टों की और बार बार होने वाली बिजली कटौती सरकार के जुमलों पर एक तमाचा है। बात साफ है ना आज से पहले किसी विधयाक या जनप्रतिनिधि ने इस मुद्दे को कभी सदन से प्रमुखता से रखा ना ही आज के विधायक शक्तिलाल शाह द्वारा कुछ खास पहल इसके लिए की जा रही है।ऊर्जा प्रदेश और ऊर्जा जिले में ही बिजली विभाग के दम सुविधाओ और पावर ग्रिड की समुचित व्यवस्था ना होने के कारण बिजली की व्यवस्था चारो खाने चित पड़ी हुई। 24 घण्टे बिजली आमजन को प्रदान करने की सरकार की घोषणा हवा हवाई साबित हो रही है।
आपको बता दें घनसाली क्षेत्र के लोग सड़क की समस्याओं से भी गुजर रहे हैं जब कई साल बीत जाने के बाद सड़क नहीं बनी तो लोगों ने खुद पहाड़ की खुदाई कर सड़क बनाई.