Dehradun : न्यूज़ इंडिया में रेजिडेंट एडिटर बने गौरव गुप्ता, उत्तराखंड के साथ उत्तर प्रदेश की भी कमान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

न्यूज़ इंडिया में रेजिडेंट एडिटर बने गौरव गुप्ता, उत्तराखंड के साथ उत्तर प्रदेश की भी कमान

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
khabar uk

khabar ukदेहरादून : उत्तराखंड में पिछले 2 साल से न्यूज़ इंडिया 24×7 न्यूज़ चैनल में स्टेट हेड पद पर कार्यरत गौरव गुप्ता को हाल ही में चैनल द्वारा प्रमोशन दिया गया है, न्यूज़ इंडिया 24×7 चैनल द्वारा गौरव गुप्ता को अब रेजिडेंट एडिटर पद पर प्रोमोट करते हुए उन्हें उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड राज्य की कमान दी गयी है। राजस्थान जयपुर से प्रसारित न्यूज़ इंडिया 24×7 चैनल राजस्थान, उत्तराखंड, एमपी, छत्तीसगढ़ और उत्तरप्रदेश का रीजनल चैनल है।

2 साल पहले गौरव गुप्ता को न्यूज इंडिया द्वारा उत्तराखंड की कमान सौंपी गयीं थी, गौरव गुप्ता पिछले 13 सालों उत्तराखंड में टीवी पत्रकारिता में स्ट्रिंगर से लेकर स्टेट हेड तक का सफर तय कर चुके हैं। मूल रूप से यूपी बरेली के रहने वाले गौरव गुप्ता ने उत्तराखंड में सन 2006 में टीवी100 चैनल में स्ट्रिंगर काम शुरू किया था जिसके बाद टीवी100 में ही कुमाऊं ब्यूरोचीफ तक पारी उन्होंने खेली, गौरव जैन टीवी, साधना प्राइम सहित कई चैनलों में भी कुमाऊं ब्यूरो चीफ का पद संभाला,उत्तराखंड आने से पहले गौरव ईटीवी, और ज़ी न्यूज़ में भी काम कर चुके हैं।

पत्रकारिता में वर्ष 2004 में बरेली कालेज से पीजी डिप्लोमा करने वाले गौरव गुप्ता ने उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में मास्टर डिग्री हासिल की।न्यूज इंडिया 24×7 चैनल को न सिर्फ उत्तराखंड में लांच कराने वाले गौरव गुप्ता ने 2 सालों में अपनी टीम की मेहनत के सहारे देवभूमि में चैनेल को ऊंचाई पर ले गए, न्यूज़ इंडिया प्रबंधन का भरोसा पाते हुए न्यूज़ इंडिया के चैनल हेड विश्वविजय सिंह ने उनका प्रमोशन करते हुए गौरव गुप्ता को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड का रेजिडेंट एडिटर बनाया गया है।

Share This Article