उधम सिंह नगर :बीती 19 जून को रात गौला नदी में काठगोदाम से तीस हजार क्यूसेक पानी छोड़ने पर नदी का जलस्तर बढ़ गया। इससे किच्छा डाम के निकट किसानों की फसल डूब गई। तहसीलदार ने निचले इलाकों में रह रहे लोगों को अलर्ट रहने को कहा है।
सिंचाई विभाग के अवर अभियंता ने बताया कि रुक रुककर हो बारिश के चलते शनिवार रात गौला नदी में तीस हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इससे गौला का जलस्तर बढ़ गया। इसके चलते किच्छा डाम के सभी गेट खोल दिए गए हैं। रविवार दोपहर गौला का जलस्तर घटकर 17 हजार क्यूसेक रहा। जलस्तर बढ़ने से डाम के समीप किसानों की फसल पानी में डूब गई। गौला में पानी छोड़ने की सूचना पर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर आ गया। तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी ने राजस्व विभाग की टीम ने कोटखर्रा, सुतईया व पुरानी मंडी के निचले इलाकों का दौरा किया। उन्होंने नदी किनारे रह रहे लोगों को अलर्ट रहने को कहा। तहसीलदार ने बताया कि राजस्व उपनिरीक्षकों को बगैर सक्षम अधिकारी के मुख्यालय नहीं छोड़ने के आदेश दिए है।