
रुड़की में आज सुबह गैस सिलेंडर फटने से बड़ा धमाका हो गया। गंगनहर कोतवाली इलाके में रामपुर चुंगी के पास एक चाय की दुकान पर गैस सिलेंडर फट गया। धमाका इतना ज़ोरदार था कि दुकान पूरी तरह तबाह हो गई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। हादसे में दो लोगों के घायल होने की खबर है।
रुड़की में चाय की दुकान पर फटा गैस सिलेंडर
घटना बुधवार सुबह करीब 5:30 बजे की है। जानकारी के अनुसार रामपुर चुंगी स्थित एक चाय की दुकान में अचानक सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। धमाके की गूंज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग apne घरों से बाहर निकल आए। देखते है देखते दुकान आग की चपेट में आ गई।
चाय पीने आए दो लोग बुरी तरह झुलसे
हादसे के वक्त दुकान पर चाय पीने आए दो लोग बुरी तरह से झुलस गए। स्थानीय लोगों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए घायलों को मलबे से बाहर निकाला और तुरंत रुड़की के सिविल अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के मुताबिक, दोनों घायलों की हालत बेहद नाजुक है, जिसके चलते उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: गैस सिलेंडर फटने से घर में लगी आग, महिला समेत दो बच्चे झुलसे, मौके पर पहुंचे दमकलकर्मी
आग की चपेट में आकर दुकान हुई तबाह
सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन दुकान पूरी तरह तबाह हो चुकी है। शुरुआती जांच में हादसा गैस रिसाव के कारण बताया जा रहा है। इस घटना ने एक बार फिर व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में गैस सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन अब इस मामले की गहराई से जांच कर रहा है।