highlightNainital

यहां अनियंत्रित होकर खाई में गिरा कूड़ा वाहन, एक व्यक्ति की मौत, अन्य की तलाश जारी

नैनीताल से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। नगर पालिका का कूड़ा वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है। जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है। लापता व्यक्ति की तलाश जारी है।

अनियंत्रित होकर खाई में गिरा कूड़ा वाहन

मिली जानकारी के अनुसार तल्लीताल बूचड़खाना निवासी रहमान नगर पालिका में कूड़ा वाहन चलाता है। बीती रात करीब नौ बजे वह मेट्रोपोल में कूड़ा उतारने के बाद डीएसबी मार्ग से घर की तरफ जा रहा था। इस दौरान मस्जिद के पास उससे शहनवाज खान निवासी शेरवुड ने लिफ्ट मांगी।

स्कूटी को बचाने के चलते हुए हादसा

वाहन डीएसबी गेट के पास ही था की अचानक सामने से एक स्कूटी आ गई। स्कूटी चालक को बचाने के चक्कर में कूड़ा वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। हादसा होता देख राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को वाहन से बाहर निकाला।

लापता व्यक्ति की तलाश जारी

हादसे में वाहन सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल व्यक्ति को पुलिस की टीम ने अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। एक अन्य वाहन सवार लापता बताया जा रहा है। घायल व्यक्ति की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम लगातार रेस्क्यू अभियान चलाए हुए है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button