प्रदेश को गढ्ढा मुक्त बनाने के लिए कुछ समय पहले सरकार ने गढ्ढा मुक्त एप लांच किया था। जिसके बाद अब प्रदेश को कूड़ा मुक्त बनाने के लिए ड्ढा मुक्त एप की तर्ज पर कूड़ा मुक्त एप बनाया जाएगा।
कूड़ा मुक्त एप से कूड़े के ढेरों से मिलेगी निजात
उत्तराखंड में लोनिवि में गड्ढा मुक्त एप की तर्ज पर ही अब कूड़ा मुक्त एप तैयार किया जाएगा। इस एप को पंचायती राज विभाग में तैयार किया जाएगा। ताकि प्रदेश के ग्रामीण इलाकों को कूड़े से मुक्त किया जा सके। कूड़ा मुक्त एप बनाने के लिए पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज ने निर्देश दिए हैं।
किसी जिले में ना हुई साफ-सफाई तो होगी कार्रवाई
पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज ने बीते दिनों हरिद्वार जिले का भ्रमण किया था। उन्होंने कहा कि इस भ्रमण के दौरान उन्हें कहीं भी सफाई नजर नहीं आई। जगह-जगह पर कूड़े के ढेर लगे हुए थे। जो कि बेहद ही निराशाजनक है।
उन्होंने कहा कि वो स्वंय या फिर विभागीय अधिकारी किसी भी जिले में औचक निरीक्षण कर सकते हैं। इस दौरान अगर किसी जिले में साफ-सफाई न हुई और गंदगी दिखाई दी तो उस जिले के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।
कूड़े की फोटो भेजने से होगा कूड़े का निस्तारण
सतपाल महाराज ने कहा कि जैसे गड्ढा मुक्त एप में जहां पर गढ्ढे हो वहां की फोटो लेकर विभाग को भेजी जाती है। जिसके बाद विभाग द्वारा उस पर त्वरित कार्रवाई की जाती है। इसी की तर्ज पर पंचायती राज विभाग में कूड़ा मुक्त एप बनाया जाएगा। जिस से लोग ग्रामीण इलाकों में कहीं भी कूड़ा होने की दशा में उसकी जानकारी फोटो के माध्यम से विभाग तक पहुंचेगी।