नैनीताल : मंगलवार को रामगढ़ के गागर मंदिर के पास एक वाहन से कूड़ा फेंकते हुए वीडियो बनाया गया है जो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। कोर्ट के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है वो भी सरकारी वाहन से जो की निंदनीय है. वीडियो वायरल होने के बाद वनों में कूड़ा फेंकने के जुर्म में डी.एफ.ओ.बीजू लाल टी.आर.ने क्षेत्र के रेंजर को वीडियो भेज नोटिस और चालान की कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं।
उत्तराखण्ड परिवहन की भवाली डिप्पो की बस
मिली जानकारी के अनुसार अक्सर रोडवेज बस से होटलों का कूड़ा, शराब, पानी की बोतल और चिप्स आदि के पैकेट फैंके जाते हैं. वीडियो को वायरल कर व्यक्ति द्वारा लिखा गया है कि उत्तराखण्ड परिवहन की भवाली डिप्पो की गाड़ी द्वारा रामगढ़ के जंगलो में ऐसे कूड़ा फेका जा रहा है और हम यहाँ जंगलो को साफ़ करने में लगे हुवे है. आप सभी से निवेदन इस पोस्ट को सभी ग्रुपो में शेयर करे ताकि हम कम से कम अपने जंगलो को तो बचा सके.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि उत्तराखंड परिवहन विभाग की बस से किस कदर कूड़ा फेंका जा रहा है औऱ साथ ही जंगलों को गंदा किया जा रहा है. बस/ट्रक वाहन संख्या यू.ए.07जे 9264 से व्यावसायिक/घरेलू कूड़ा रामगढ़ के जंगलों में फेंका जा रहा है। वाहन का ऑपरेटर, वीडियो बना रही महिला के पूछने पर दबंगई से वाहन परिवहन विभाग का बता रहा है।
वहीं वीडियो वायरल होने के बाद डी.एफ.ओ.बीजू लाल टी.आर.ने मामले में जांच करने के बाद आरोपी गाड़ी व प्रबंधक को नोटिस जारी कर चालान करने के आदेश दे दिए हैं।