उत्तराखंड समेत पूरे देश को हिला कर रख देने वाले अंकिता भंडारी केस के आरोपियों की मुश्किलें अब बढ़ने वाली है। पुलिस ने इस मामले में पकड़े ए तीनों आरोपियों के खिलाफ अब गैंगस्टर एक्ट भी लगा दिया है। अब इन आरोपियों के लिए बचना मुश्किल हो जाएगा।
- Advertisement -
अंकिता भंडारी (Ankita Bhandari) हत्याकांड मामले में पौड़ी की नई पुलिस कप्तान श्वेता चौबे ने बेहद सख्त रवैया अपनाया है। अपनी ज्वाइनिंग के अगले ही दिन पौड़ी की नई एसएसपी श्वेता चौबे ने अंकिता भंडारी की हत्या के आरोपियों पर गैंगस्टर लगा दिया है।
#नवागत_कप्तान ने जनपद में #कार्यभार लेते ही #अंकिता मर्डर के अभियुक्तों पर किया कड़ा प्रहार#अभियुक्तों के खिलाफ #गैगेस्टर एक्ट के तहत की गयी #कार्यवाही
— Pauri Garhwal Police Uttarakhand (@PauriPolice) October 30, 2022
- Advertisement -
आपको बता दें कि इस मामले में एसआईटी जांच कर रही है। एसआईटी को इस मामले में कई सुराग भी मिले हैं। हालांकि एसआईटी ने इस मामले में चार्जशीट दायर नहीं की है।