Uttarkashihighlight

उत्तरकाशी में ‘गंगा-यमुना छात्रवृत्ति योजना’ की शुरुआत, मेधावी बालिकाओं को मिला सम्मान

उत्तरकाशी में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर बेटियों के भविष्य को नई दिशा देने वाली एक अनोखी पहल शुरू हुई है। जिलाधिकारी ने ‘बालिका गंगा-यमुना छात्रवृत्ति योजना’ की शुरुआत की है। इस योजना के तहत बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को 21 हजार की छात्रवृत्ति राशि और स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।

उत्तरकाशी में ‘गंगा-यमुना छात्रवृत्ति योजना’ की शुरुआत

राज्य स्थापना की रजत जयंती सप्ताह के समापन समारोह के दौरान आयोजित इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान को गति देने के लिए यह स्कॉलरशिप एक मजबूत कदम है। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को भी सम्मानित किया गया।

DM ने किया आम जनता से ये आह्वान

जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि राज्य के विकास में सकारात्मक ऊर्जा ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने जनपद के लोगों से आह्वान किया कि वे सकारात्मक सोच और सामूहिक प्रयासों के माध्यम से सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button