HaridwarBig News

हरिद्वार में नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़, यूट्यूब से सीखी थी तरकीब

हरिद्वार से बड़ी खबर सामने आ रही है. पुलिस ने 500 रुपए के नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर छह आरोपियों को अरेस्ट किया है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने इसकी ट्रेनिंग यूट्यूब से ली है.

नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़

हरिद्वार पुलिस ने 500 रुपये के नकली नोट छापने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश कर सहारनपुर और हापुड़ निवासी 6 आरोपियों तो गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने बरामद किए 500 रुपए के 451 नोट

आरोपियों के पास से 500 रुपए के 451 नोट बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही 2 मोटरसाइकिल, 2 लैपटॉप, 2 प्रिन्टर, 4 कटर सहित नकली नोट तैयार करने के अन्य उपकरण भी बरामद किये हैं.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button