हल्द्वानी में महंगी साईकिल चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 3 लोगों को गिरफ्तार किया है, मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि पकड़े गए तीनों चोर हल्द्वानी के रहने वाले हैं और इनका पुराना इतिहास भी रहा है।
वहीं इनके द्वारा पहले भी कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है, मंडी चौकी क्षेत्र में इन लोगो के द्वारा कुछ दिन पहले करीब 9 साईकिलें चोरी की गई थी जिनके बाजार में 5 हजार से लेकर 25 हजार रुपये तक दाम है, जिनको इनके द्वारा रेकी कर चोरी किया गया था, जिनको पुलिस ने गिरफ्तार किया है और मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा।