Entertainmenthighlight

Game Changer Collection Day 3: डिजास्टर की तरफ जा रही फिल्म ‘गेम चेंजर’? तीन दिनों में की बस इतनी कमाई

10 जनवरी को राम चरण की फिल्म गेम चेंजर (Game Changer) बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई। इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर काफी अच्छा कलेक्शन किया। हालांकि उसके बाद फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली। फिल्म ने पहले दिन 50 करोड़ से ऊपर की कमाई की। हालांकि उसके बाद फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली। चलिए जानते है कि फिल्म ने तीन दिन में कितना कलेक्शन (Game Changer Collection Day 3) किया।

Ram charan game changer trailer review

गेम चेंजर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

पॉलिटिकल ड्रामा इस फिल्म को इंडियन 2 के डायरेक्टर एस शंकर ने डायरेक्ट किया है। पहले वीकेंड में Game Changer की कमाई को देखा जाए तो ये डिजास्टर की तरफ जा रही है। पहले दिन गेम चेंजर की उम्मीदों के मुकाबिक कमाई हुई। फिल्म ने 51 करोड़ से ओपनिंग की। लेकिन दूसरे ही दिन फिल्म का 57 प्रतिशत से ज्यादा कलेक्शन घट गया। फिल्म ने दूसरे दिन 21.5 करोड़ की कमाई की।

View this post on Instagram

A post shared by Ram Charan (@alwaysramcharan)

फिल्म का तीसरे दिन का कलेक्शन( Game Changer Collection Day 3)

ऐसे में तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके है। खबरों की माने तो फिल्म 8.81 करोड़(Game Changer Collection Day 3) की कमाई की है। ऐसे में फिल्म का तीन दिनों में टोटल कलेक्शन 81.4 करोड़ हो गया है।

ram charan Game Changer X Review

400 करोड़ के बजट में बनी है फिल्म

बता दें कि फिल्म का बजट 400 करोड़ बताया जा रहा है। हालांकि पहले वीकेंड में फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है। उम्मीद थी कि फिल्म पहले वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को अच्छी कमाई करेगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। फिल्म को छुट्टी का फायदा नहीं मिला।

Back to top button