highlightNational

मिड-डे-मिल में खेल, 1 किलो चावल में 32 बच्चों को भरपेट खिलाने का कारनामा!

breaking uttrakhand newsमिर्जापुर:मिर्जापुर जिले के मझवां विकास खंड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरैनी में एक किलो चावल में 32 बच्चों को तहरी खिलाने का मामला सामने आया है। यहां चार सौ मिलीलीटर दूध में सभी को दूध भी वितरित कर दिया गया। बुधवार को मिड डे मील (एमडीएम) के मंडलीय समन्वयक राकेश तिवारी ने इस विद्यालय का निरीक्षण किया था।

निरीक्षण में नामांकित 68 के सापेक्ष उपस्थित 32 बच्चों के लिए एक किलो चावल से तहरी बनाई गई थी। साथ ही चार सौ मिली लीटर दूध वितरण किया गया था। जबकि मानक के अनुसार चार किलो आठ सौ ग्राम चावल और छह लीटर तीन सौ एमएलम दूध का वितरण होना चाहिए था।

Back to top button