highlightUdham Singh Nagar

गदरपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोरी की कार और स्कूटी समेत 3 गिरफ्तार

गदरपुर पुलिस ने 19 जून की सुबह चोरी हुई कार को 24 घंटे के अंदर बरामद कर लिया है। एसपी काशीपुर प्रमोद कुमार ने बताया कि गदरपुर पुलिस ने एक मुकदमा दर्ज किया था जिसमें एक अॉल्टो कार चोरी होने की बात सामने आई थी जिस पर दो टीमें गदरपुर पुलिस की और एसओजी की टीम लगाकर अनेक जगह पर सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए।

एसएसपी उधम सिंह नगर के निर्देश के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी बाजपुर वंदना वर्मा और स्वयं एसपी द्वारा भी इस पर लगातार निगाह रखी जा रही थी और गदरपुर पुलिस ने 3 युवकों को मसीत गांव के पास गिरफ्तार किया है। इनके पास अल्टो कार समेत एक स्कूटी भी बरामद की गई है।

एसपी काशीपुर प्रमोद कुमार ने कहा कि यह युवक पैरोल पर छूटकर आए थे और आदतन अपराधी हैं। इनका अपराधिक इतिहास पूर्व में ही है यह लोग नशा भी करते हैं और नशा ना मिलने के कारण चोरियां लगातार कर रहे थे। गदरपुर पुलिस ने इनको गिरफ्तार किया है और सुसंगत धाराओं में न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Back to top button