हरिद्वार- लक्सर के नेतवाला सैदाबाद गांव में अपनी रिश्तेदारी में आए एक 20 वर्षीय युवक प्रीतम निवासी गढ़मीरपुर ने अपनी प्रेमिका के घर पहुंच कर जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि युवक-युवती का लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. एक साथ जीने मरने की कसमें खाने वाली प्रेमिका ने युवक से फोन पर ही सारे रिश्ते नाते खत्म कर दिए.
जिसके बाद प्रेम प्रसंग के जुनून में युवक नेतवाला सैदाबाद में रहने वाली अपनी प्रेमिका को कई बार फोन किया लेकिन प्रेमिका ने कोई फोन नहीं उठाया. जिससे आगबबूला होकर प्रेमी प्रेमिका के घर नेतवाला सैदाबाद पहुंच गया और प्रेमीका के सामने ही जहरीला पदार्थ सेवन कर लिया. देखते ही देखते युवक की तबीयत खराब होने लगी और लड़खड़ाकर युवक नीचे गिर गया। घबरा कर प्रेमिका के परिजन युवती को साथ लेकर अपने घर का ताला बंद कर फरार हो गए. जब आसपास के लोगों ने इस प्रेमी युवक को देखा तो इसकी सूचना लक्सर पुलिस को दी. लकसर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पीएम के लिए भेज दिया.
वहीं कोतवाल इंस्पेक्टर अमर चंद शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया ये मामला प्रेम प्रसंग का है. बाकी जो भी तथ्य सामने आएंगे उन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.