Nainital news: नैनीताल देशभर के सैलानियों के लिए घूमने की पहल पसंद है। सरोवर नगरी में बोटिंग के साथ ही पर्यटक ट्रैकिंग, कैपिंग के साथ नेचर का लुत्फ उठाते हैं। नैनीताल आने वाले सैलानियों के लिए अच्छी खबर है। आज से भीमताल में पर्यटक पैराग्लाइडिंग का लुत्फ उठा सकेंगे।
(Paragliding in Bhimtal) भीमताल में पैराग्लाइडिंग का लुत्फ
नैनीताल घूमने के लिए देशभर के साथ ही विदेशों से भी सैलानी आते हैं। जो कि बोटिंग के साथ ही बर्ड वाचिंग और ट्रैकिंग, कैपिंग का मजा लेते हैं। लेकिन आज से नैनीताल आने वाले सैलानी भीमताल और नौकुचियाताल में Paragliding का लुत्फ उठा सकेंगे।
एक हजार से भी ज्यादा स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार
पर्यटन विभाग ने Bhimtal और नौकुचियाताल Paragliding के संचालन के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। देहरादून निदेशालय से सभी दस्तावेज सही रखने वाले संचालकों को ही परमिशन दी गई है।
लेकिन जल्द ही जल्द सभी संचालकों को अनुमति मिल जाएगी। बता दें कि भीमताल और नौकुचियाताल में पैराग्लाइडिंग संचालन शुरू होने से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े एक हजार से भी ज्यादा स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा।
जिले में 11 जगहों पर संचालित की जा रही Paragliding
Nainital आने वाले पर्यटक यहां के नजारों को भूल नहीं पाते। सैलानी यहां से अपने साथ यादें संजोकर ले जाते हैं। आज से पर्यटक आसमान की ऊंचाईयों से भी नैनीताल की खूबसूरती का दीदार कर पाएंगे।
बता दें कि जिले में भीमताल, नौकुचियाताल के साथ ही वर्तमान समय में 11 पैराग्लाइडिंग संचालित की जा रही है। बरसात के कारण इसे बंद कर दिया गया था। लेकिन आज से इसे फिर से शुरू किया जा रहा है।