Big NewsDehradun

आज से महंगा हो गया सरकारी अस्पतालों में इलाज, इतना लगेगा शुल्क

breaking uttrakhand newsदेहरादून: नए साल के पहले दिन प्रदेशवासियों के लिए महंगाई लेकर आया। प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के अधीन आने वाले सरकारी अस्पतालों में आज से इलाज महंगा हो गया है। पंजीकरण से लेकर विभिन्न चिकित्सीय जांचों और वार्ड में भर्ती करने का शुल्क 10 प्रतिशत बढ़ाया गया है। राजकीय मेडिकल कॉलेज के अधीन आने वाले दून अस्पताल में इसका कोई फर्क पनहीं पड़ेगा।

शहर के जिला अस्पताल पंडित दीनदयाल उपाध्याय-कोरोनेशन और गांधी शताब्दी अस्पताल में ओपीडी में जांच कराने के लिए रजिस्ट्रेशन का पर्चा 17 रुपये के बजाय अब 25 रुपये में बनेगा। इसी तरह अल्ट्रासाउंड के लिए 518 और एक्स रे के लिए लगभग 200 रुपये देने होंगे।

हर साल की तरह इस बार भी एक जनवरी से अस्पताल में पर्चा बनाने से लेकर विभिन्न जांचों, वार्ड में भर्ती करने और इलाज आदि की दर फीसदी बढ़ जाएगी। इसी तरह विभिन्न संयुक्त, सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी रजिस्ट्रेशन से लेकर भर्ती कराने और अन्य विभिन्न जांचों का खर्च दस फीसदी बढ़ जाएगा।

Back to top button