देहरादून : उत्तराखंड के मैदानी जिलों से लेकर पर्वतीय जिलों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। हल्की धूप खिली है जो लोगों को राहत पहुंचाने का काम कर रही है। वहीं बता दें कि मैदानी जिले उधमसिंह नगर, हरिद्वार के साथ ही देहरादून और हल्द्वानी में सुबह और शाम कोहरा छाने से लोगों को कुछ परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है। कोहरे के कारण खतरा बढ़ गया है इसलिए लोगों से अपील है कि वाहन ध्यान से धीमी गति से चलाए। दिन मे मौसम साफ हो जा रहा है।वहीं एक बार फिर से मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। जी हां एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलेगाय़
उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार उत्तराखंड में फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। ये दो दिन 23 और 24 जनवरी को प्रभावी रहेगा। इसके कारण 23 जनवरी की शाम या रात से उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों के साथ ही कुमाऊं में पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा जिलों में हल्की या मध्ययम बारिश होगी। इस दौरान 2500 मीटर की ऊंचाई वाले क्षेत्र में हल्की बर्फबारी भी हो सकती है। उन्होंने बताया कि इन दो दिन न्यूनतम तापमान बढ़ेगा, लेकिन अधिकतम तापमान कम हो जाएगा। 25 जनवरी से मौसम फिर से साफ हो जाएगा। मैदानी क्षेत्र में सुबह और शाम हल्का कोहरा रहेगा