खटीमा में एक युवती ने अपनी ही सहेली को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पर्दाथ देकर उसे दरिंदो को सौंप दिया। जिसके बाद तीन युवकों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। मामले का खुलासा छह महीने बाद तब हुआ जब युवती के गर्भवती होने की बात सामने आई।
सहेली को नशीला पदार्थ खिलाकर युवकों को सौंपा
पीड़िता की मां ने एसएसपी को तहरीर सौंपकर बताया कि मार्च में उसकी बेटी को गांव की रहने वाली एक युवती अपने साथ बाजार ले गई। जहां उसे हिमांशु निवासी पकड़िया नाम का एक युवक मिला। इस दौरान युवती ने उसकी बेटी को कोल्ड ड्रिंक दी। जिसे पीकर उसकी बेटी को चक्कर आने लगे और वह बेहोश हो गई।
दरिंदो ने किया युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म
बेहोशी की हालत में युवती उसकी बेटी को झनकईया के जंगल ले गयी। जंगल में हिमांशु के अलावा खटीमा दो लड़के और मौजूद थे। तीनो युवकों ने उसकी बेटी को बंधक बनाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। जब बेटी को होश आया तो वह हिमांशु के घर में थी। शाम को उसकी सहेली उसे घर ले आई।
छह महीने बाद हुआ खुलासा
महिला ने बताया कि उसकी बेटी ने डर के कारण घटना के बारे में किसी को नहीं बताया। छह महीने के बाद अचानक उसकी बेटी की तबियत बिगड़ी। जिसके बाद उसके परिजन उसे लेकर अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने बताया कि वह गर्भवती है। परिजनों के पूछने पर बेटी ने सारी आपबीती बताई।
SSP ने एंटी ह्यूमन को सौंपी जांच
तहरीर के आधार पर आरोपित युवती, हिमांशु निवासी पकड़िया, जतिन निवासी खटीमा और संजीत सिंह राणा निवासी बमनपुरी बनबसा के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कार लिया गया है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने मामले की जांच एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की प्रभारी बसंती आर्या को सौंपी दी है।