बीते दिन सुशांत ने घर पर आत्महत्या करली। जिससे पूरे बॉलीवुज समेत राजनैतिक गलियारे में शोक की लहर है। वहीं उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत की बात सामने आई है।
वहीं अब सुशांत की एक दोस्त और मॉडल आयशा कपूर अदलखा के इंस्टाग्राम से सनसनी फैल गई है। आयशा ने इस्टाग्राम पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर शेयर किया। आयशा ने लिखा कि वो पहली बार सुशांत से उसके बांद्रा वाले घर में मिली थीं और उन्होंने सुसाइड का जिक्र करते हुए कहा था कि बालकनी से कूदने पर कैसा लगेगा।
आयाशा ने लिखा कि मुझे याद है कि हम उनकी बालकनी से नीचे देख रहे थे, जो कि कुछ मंजिल ऊपर थी। उसने पूछा कि अगर हम कूदते हैं तो कैसा लगेगा? उस के बाद हमने जीवन के मूल्यों, रोमांच के बारे में चर्चा की। हमने कई अच्छी बातें कीं। हम हंसे, हमने ड्रिंक पी और अपने दोस्तों के साथ वापस घर आ गए। आगे लिखती हैं कि ‘वह एक जागरूक, विचारशील व्यक्ति के रूप में था। वह हर चीज को जानना चाहता था। सवालों से भरा हुआ। वह उन सभी प्रसिद्ध लोगों से अलग था जिनसे अब तक मैं मिली थी। उसके पास इसकी ऊर्जा थी और उम्मीद भी। आयशा आगे लिखती हैं कि मुझे नहीं पता उसके दिमाग में क्या चल रहा था। काश इसे किसी तरह रोक सकते। यह इस बात को भी दर्शाता है कि सबसे मजबूत इंसान, सबसे स्थिर इंसान भी मानसिक रूप से खतरे में हो सकता है।