National

दोस्त का बड़ा खुलासा : सुशांत ने कहा था कि बालकनी से कूदने पर कैसा लगेगा?

appnu uttarakhand newsबीते दिन सुशांत ने घर पर आत्महत्या करली। जिससे पूरे बॉलीवुज समेत राजनैतिक गलियारे में शोक की लहर है। वहीं उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत की बात सामने आई है।

वहीं अब सुशांत की एक दोस्त और मॉडल आयशा कपूर अदलखा के इंस्टाग्राम से सनसनी फैल गई है। आयशा ने इस्टाग्राम पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर शेयर किया। आयशा ने लिखा कि वो पहली बार सुशांत से उसके बांद्रा वाले घर में मिली थीं और उन्होंने सुसाइड का जिक्र करते हुए कहा था कि बालकनी से कूदने पर कैसा लगेगा।

Back to top button