UttarakhandDehradun

दोस्त ने मजाक में निकलवाई गले से सोने की चेन, वापस मांगने पर देने लगा जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज

चेन स्नेचिंग की घटना तो अक्सर आपने सुनी होगी। राजधानी देहरादून से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसमें एक युवक ने अपने ही दोस्त से मजाक-मजाक में गले से सोने की चेन निकलवा कर वापस नहीं की। पीड़ित ने जब अपनी चेन वापस मांगनी चाही तो युवक उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। पीड़ित ने मामले को लेकर कोतवाली में तहरीर दी है।

दोस्त ने मजाक में निकलवाई गले से सोने की चेन

मामला रायपुर क्षेत्र का बताया जा रहा है। अमन कुमार निवासी ऋषिनगर सहस्त्रधारा रोड ने तहरीर दी है। तहरीर में अमित ने बताया कि वह बीते 25 मई को अपने कुछ दोस्तों के साथ नालापानी पर घूमने गया था। तभी वहां अन्य मित्र अमित निवासी सहस्त्रधारा रोड भी पहुंच गया

अमित ने अमन से मजाक-मजाक में गले से सोने की चेन निकलवाली। अमन ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब उसने अपनी चेन वापस मांगी तो अमित मना करने लगा की उसके पास उसकी चेन नहीं है। जब पीड़ित अपनी चेन ढूंढ़ने इधर उधर गया तो उसने दुकान पर बैठी एक महिला को अपने चेन के बारे में पूछा। महिला ने उसे बताया कि अमित के हाथ में ही चेन देखी थी।

आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पीड़ित अमन जब अमित से अपनी चेन वापस मांगने गया तो वह उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। जानकारी के मुताबिक एसओ रायपुर कुंदनराम ने बताया कि अमित निवासी सहस्रधारा रोड के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button