केदारनाथ : मैदानी जिलों में जहां पुलिस को जनता के गुस्से और उपेक्षाओं का सामना करना पड़ता है तो वहीं इन दिनों मित्र अपने कामों, अपने व्यवहार और अपने मदद भरे अंदाज में देख चारधाम यात्रा में मित्र पुलिस छाई हुई है. जी हां उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की शुरुआत हो चुकी है ऐसे में चारोधामों में उत्तराखंड पुलिस छाई हुई है. क्योंकि बाहरी राज्यों से आए लोगों की मदद के लिए उत्तराखंड पुलिस के कर्मी हमेशा से तत्पर हैं चाहे वो एसडीआरएफ पुलिस हो या फिर क्यूआरटी पुलिस या सिविल पुलिस…हर कोई ड्यूटी के साथ श्रद्धालुओं की मदद के लिए आगे आ रहे है और खूबवाह वाही लूट रहे हैं.
जी हां एक ऐसा ही वीडियो SDRF उत्तराखंड पुलिस ने अपने फेसबुक पर शेयर किया है जिसमें एसडीआरएफ का जवान केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की मदद के लिए आगे आया और लोगों का दिल जीत लिया. दरअसल रास्ते में अधिक बर्फ होने के कारण छोटे से बच्चे को चलने में दिक्कत हो रही थी जिसको देखते हुए SDRF के जवान ने बच्चे को गोदी में उठाकर रास्ता पार कराया और साथ ही वहां मौजूद और लोगों की भी मदद की.
उत्तराखंड पुलिस के कर्मियों का ये काम सराहनीय है…जिसे बाहरी राज्य के लोग हमेशा याद रखेंगे. यात्रा करके अपने राज्यों में लौटने के बाद जरुर श्रद्धालु उत्तराखंड की मित्र पुलिस को याद करेंगे.