पौड़ी: थलीसैंण बाजार से करीब दो किलोमीटर आगे एक लोडर गहरी खाई में गिरनी से सीधे नदी में जा गिरा। बताया जा रहा है कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई हैं जबकी एक घायल बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार सुबह करीब 12 बजे थलीसैंण बाजार से करीब दो किलोमीटर आगे पूर्वी नयार नदी में एक लोडर वाहन समा गया, जिसमें तीन लोग सवार थे। वाहन खाई में गिरने के बाद सीधे नदी में समा गया, जिससे उसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दो लोग गंभीर घायल हैं। घासलों में एक की हालत गंभीर बताई गई है। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।