स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चिंद्रिया लाल ने 100 की उम्र में अंतिम सांस ली। बता दें चिंद्रिया लाल पिछले लंबे समय से बीमार चल रहे थे। भागीरथी किनारे केदारघाट पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।
राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
पुलिस के जवानों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चिंद्रिया लाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस दौरान जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने स्व.चिंद्रियालाल के बंदरकोट स्थित आवास पर पहुंचकर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित किया।
लंबे समय से चल रहे थे बीमार
बता दें स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चिंद्रिया लाल लंबे समय से बीमार चल रहे थे। कुछ समय पहले दून अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था। कुछ दिन पहले ही उनके परिजन उन्हें दून अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद उत्तरकाशी वापस लाए थे। जहां बुधवार देर शाम उनका निधन हो गया।