Big NewsDehradun

ट्रेन से सफर करने वाले यात्री दें ध्यान, दून से चलने वाली ये चार ट्रेनें हुई रद्द

प्रदेश में भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। भारी बारिश का असर ट्रेनों के समय और संचालन पर पड़ रहा है। रेल पटरियों पर पानी भरने से देहरादून से चलने वाली चार ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

दून से चलने वाली चार ट्रेनें हुई रद्द

भारी बारिश के कारण देहरादून से चार ट्रेनों का संचालन फिलहाल रोक दिया गया है। बारिश के कारण विभिन्न स्टेशनों पर जलभराव होने के चलते देहरादून से चलने वाली चार ट्रेनें 17 जुलाई तक रद रहेंगी।

इसके साथ ही 15 जुलाई को मुज्जफरपुर जाने वाली राप्ती गंगा रद्द रहेगी। इसके साथ ही देहरादून काठगोदाम नैनी जनशताब्दी एक्सप्रेस 16 जुलाई तक रद्द रहेगी। जबकि देहरादून-सहारनपुर पैसेंजर का संचालन देहरादून नहीं हरिद्वार से किया गया।

जलभराव के कारण ये ट्रेनें हुई रद्द

मिली जानकारी के मुताबिक देहरादून के साथ ही हरिद्वार, लक्सर, दिल्ली समेत अन्य स्टेशनों पर बारिश के चलते जलभराव की स्थिति है। जिसके चलते कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

देहरादून से चलने वाली देहरादून काठगोदाम एक्सप्रेस, देहरादून वाराणसी जनता एक्सप्रेस, देहरादून दिल्ली मसूरी एक्सप्रेस और देहरादून सूबेदारगंज लिंक एक्सप्रेस 17 जुलाई तक रद्द रहेगी।

इसके साथ ही देहरादून अमृतसर लाहौरी एक्सप्रेस लक्सर आउटर लाइन से जाएगी। इसके अलावा उपासना एक्सप्रेस देहरादून से रद्द कर दी गई है। इस ट्रेन का संचालन नजीबाबाद और रूड़की तक ही किया जाएगा। इसके साथ ही देहरादून नई दिल्ली जनशताब्दी भी 15 जुलाई को भी रद्द रहेगी।

ये ट्रेनें चलेंगी यथावत

देहरादून से आनंद विहार टर्मिनल के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस, देहरादून नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस, देहरादून कोटा नंदा देवी एक्सप्रेस, देहरादून अमृतसर लाहौरी एक्सप्रेस और इंदौरी एक्सप्रेस का संचालन जारी रहेगा। ये ट्रेनें लक्सर के बाहर से होकर गुजरेंगी।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button