Big NewsUttarakhand

बड़ी खबर: AAP में शामिल होंगे राज्य के एक मंत्री, चार विधायक भी थामेंगे दामन!

 

 

AAP IN UTTARAKHAND

 

आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड प्रभारी दिनेश मोहनिया ने एक समाचार पत्र के साथ बातचीत में बड़ा दावा किया है। ‘हिंदुस्तान’ दैनिक समाचार पत्र के साथ बातचीत में दिनेश मोहनिया ने दावा किया है कि उत्तराखं विधानसभा चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी का कुनबा बढ़ेगा।

दिनेश मोहनिया ने समाचार पत्र को दिए एक बयान में दावा किया है कि अगस्त तक राज्य का एक मंत्री और चार विधायक आम आदमी पार्टी में शामिल होंगे। दिनेश मोहनिया ने कहा है कि राज्य में विधानसभा चुनावों से पहले ही मुख्यमंत्री का चेहरा भी घोषित कर दिया जाएगा।

आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी राज्य में विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में है। आप ने पहले ही राज्य के सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लडने का ऐलान कर दिया है। इसके लिए आप ने तैयारी भी शुरु कर दी है। फिलहाल आप अपना संगठन मजबूत करने की कवायद में लगी है।

दिनेश मोहनिया ने दावा किया है कि राज्य में सरकार का एक मंत्री और चार विधायक जुलाई या अगस्त तक आप में शामिल हो सकते हैं। हालांकि दिनेश मोहनिया ने मंत्री के नाम का खुलासा नहीं किया है। यही नहीं दिनेश मोहनिया ने विधायकों के नाम का खुलासा भी नहीं किया है। दिनेश मोहनिया ने कहा है कि सभी विधायक विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर आप में शामिल होंगे।

Back to top button