UttarakhandBig NewsPauri Garhwal

देहरादून से घूमने आए थे चार दोस्त, नहाते समय एक युवक की गंगा में डूबने से मौत

ऋषिकेश में बदरीनाथ राजमार्ग पर कौड़ियाला-सिंगटाली के पास एक युवक की गंगा में नहाते समय डूबने से मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना थाना मुनि की रेती पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर युवक के शव को बाहर निकाला।

जानकारी के अनुसार एसडीआरएफ ढालवाला के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि घटना पौड़ी जनपद के अंतर्गत थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र की है। रविवार की शाम चार दोस्त निशान सिंह रावत निवासी गमरी थाना त्यूनी, शुभम नौटियाल निवासी ग्राम मरोड़ थाना कैंपटी, अमन सिंह तोमर निवासी विकासनगर निवासी और यश रावत निवासी आराकोट त्यूनी निवासी घूमने के लिए आए हुए थे।

एक युवक की नहाते समय गंगा में डूबने से मौत

इस दौरान सिंगटाली के पास चारों दोस्त नहाने के लिए गंगा में उतर गए। जिसमें निशान सिंह रावत (24) नहाते समय गंगा में डूब गया। निशान को डूबता देख अन्य साथियों में चीख पुकार मच गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर एसडीआरएफ ढालवाला की डाइविंग टीम मौके पर पहुंची।

युवक के शव को गंगा से निकाला

अंधेरे में गंगा में करीब 15 से 20 फीट गहराई में जाकर डूबे युवक के शव को बाहर निकल कर पुलिस को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार थाना लक्ष्मणझूला प्रभारी विनोद गुसाईं ने बताया कि शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button