ब्यूरो- ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक रेल के सफर का सपना बेशक सूबे के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने 90 के दशक में देखा था। लेकिन अब पार्टी बदल चुके सतपाल महारज के ड्रीम प्रोजेक्ट को केद्र की मोदी सरकार ने और पंख लगाए हैं।
कल केद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु बीते दौर के ऋषिकेश-कर्णप्रयाग लाइन का विस्तार करते हुए अब इस रेल प्रोजेक्ट को चार धाम रेल प्रोजेक्ट के फाइनल सर्वे का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम बदरीनाथ में होगा। इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र रावत,केंद्रीय कृषिमंत्री राधामोहन समेत प्रदेश के दूसरे कई दिग्गज मौजूद रहेंगे।
चारधाम रेल परियोजना के फाइनल लोकेशन सर्वे के लिए केंद्र सरकार ने 120 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। चार धाम रेल मार्ग का फाइनल सर्वें का काम उत्तर रेलवे ने रेल विकास निगम को सौंपा है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस ड्रीम प्रोजेक्ट का सर्वे काम जल्द ही निबटा दिया जाएगा।