Udham Singh Nagar

उत्तराखंड : 4 कोरोना मरीज मिलने के बाद पूरा गांव सैनिटाइज

उधमसिंह नगर : बीते दिन उधमसिंह नगर में कोरोना के चार मरीज सामने आने हड़कंप मच गया। ये सभी कोरोना मरीज गदरपुर के संजय नगर गांव के निवासी हैं। ये सभी गुजरात से आए थे और इन्हे क्वारनटीन किया गया था लेकिन दो दिन पहले दो लोगों को घर भेज दिया गया था जिसके बाद सभी चारों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इससे हड़कंप मच गया। फोन कर विभाग ने इसकी सूचना परिवार वालों की दी और इससे परिवार में भी हड़कंप मच गया। प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई।

वहीं कोरोना के मरीज सामने आने के बाद मौके पर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम पहुंची पूरे गांव को सील किया गया। वहीं आज संजय नगर गांव को नगर पालिका टीम ने सैनिटाइज किया है।

नगरपालिका के अध्यक्ष गुलाम गौस ने बताया कि नगर पालिका परिषद गदरपुर को सैनिटाइजिंग की जिम्मेदारी दी गई थी। सफाईकर्मियों द्वारा आज पूरे गांव को सैनिटाइ किया गया। इस दौरान टीम को पूरी तरह से सुविधाओं से पीपीई किट देकर भेजा गया है। ये आदेश जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद गदरपुर को दी थी ।

Back to top button