बांग्लादेश की राजधानी ढाका शहर के अमीनाबाजार और सावर में चार विस्फोट हुए हैं। इसके अलावा ढाका पुलिस ने छह जिंदा बम बरामद किए हैं जिसे बाद में टीम ने निष्क्रिय किया।
यह है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर करीब दो बजे अमीना बाजार स्थित फिलिंग स्टेशन के सामने विस्फोट हुए, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। वहीं अधिकारियों को घटना स्थल से एक पेपक बैग मिला, जिसमें छह घरेलू बम रखे थे। मीडिया रिपोर्ट में मिली जानकारी के अनुसार दोपहर को पेट्रोल पंप के सामने तीन मंजिला इमारत के पास एक वैन आई और उसने चलती गाड़ी से सड़क किनारे बैग फैंक दिया। इसके थोड़े देर बाद ही विस्फोट हो गया।
विस्फोट के दौरान कोई नहीं था
गनीमत रही कि विस्फोट के दौरान पेट्रोल पंप के पास कोई नहीं था, इसलिए बड़ा हादसा होते- होते रह गया। वहीं अधिकारयों ने बमों को निष्क्रिय करने के लिए पानी की बाल्टी में डाल दिए।