Big NewsNational

अंतिम सफर पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, राष्ट्रपति और PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि

Breaking uttarakhand news

नई दिल्ली: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी। अनका आज अंतिम संस्कार किया जाएगा। दोपहर करीब ढाई बजे दिल्ली के लोधी रोड श्मशान घाट पर पूर्व राष्ट्रपति को अंतिम विदाई दी जाएगी। इससे पहले उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए उनके निवास स्थान पर सुबह 9.15 बजे से 12 बजे तक के दर्शनों के लिए रखा गया है। 21 दिन तक सैन्य अस्पताल में भर्ती रहने के बाद सोमवार को पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी का निधन हो गया था।

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने श्रद्धांजलि दी। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को कैबिनेट भी कुछ देर में श्रद्धाजंलि देगी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि प्रणब मुखर्जीएक शून्य छोड़कर चले गए हैं। वे उदार और दयालु थे, जो मुझे यह भुला देते थे कि मैं भारत के राष्ट्रपति से बात कर रहा हूं। राजनीतिक मतभेदों के बावजूद, सभी को अपना बनाना उनकी प्रकृति में था। उन्हें हमेशा याद किया जाएगा।

Back to top button