ऊधमसिंह नगर: नैनीताल हाईकोर्ट में बुधवार को भी पूर्व विधायक रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू की स्टे एप्लीकेशन पर सुनवाई पूरी नहीं हो सकी। अब जस्टिस यूसी ध्यानी की एकलपीठ में गुरुवार को इस मामले पर सुनवाई होगी। सरकारी वकील ने कोर्ट को बताया है कि जीएल साहू उर्फ पप्पू के खिलाफ दो दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। लिहाजा उसके प्रार्थनापत्र को स्वीकार न किया जाए। बता दें कि आईपीसी की धारा 420.467, 468 के तहत मुकद्मा दर्ज होने के बाद गिरधारी लाल साहू ने हाईकोर्ट में गिरफ्तारी पर रोक की अर्जी दाखिल की थी।
पूर्व एमएलए रेखा आर्य के पति की याचिका पर आज होगी सुनवाई
