Big NewsUttarakhand

पूर्व IAS रामविलास की बढ़ेंगी मुश्किलें, मनी लॉन्ड्रिंग में भी चलेगा केस

भ्रष्टाचार के आरोपी पूर्व आईएएस रामविलास यादव की मुश्किलें और भी बढ़ेंगी। रामविलास यादव पर अब मनी लॉन्ड्रिंग में भी कोर्ट में मुकदमा चलेगा।

पूर्व IAS रामविलास यादव के खिलाफ चलेगा मनी लॉन्ड्रिंग का केस

कोर्ट में भ्रष्टाचार के आरोपी पूर्व आईएएस रामविलास यादव के खिलाफ अब मनी लॉन्ड्रिंग में भी मुकदमा चलेगा। ईडी की अभियोजन शिकायत का स्पेशल कोर्ट प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट ने संज्ञान लिया है। बता दें कि रामविलास यादव की 20 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियों को ईडी जब्त कर चुकी है।

ईडी कोर्ट में जल्द ही दाखिल करेगी चार्जशीट

मिली जानकारी के मुताबिक कोर्ट में जल्द ही ईडी चार्जशीट भी दाखिल कर देगी। बता दें कि पूर्व आईएएस रामविलास यादव पर भ्रष्टाचार के कई आरोप हैं। उन पर आरोप थे कि उन्होंने तीन साल में अपनी कमाई से कई गुना ज्यादा की संपत्ति अर्जित की है।

विजिलेंस ने पिछले साल जून में किया था गिरफ्तार

पूर्व आईएएस रामविलास यादव को विजिलेंस ने पिछले साल जून में गिरफ्तार किया था। जिसके बाद से वो जेल में ही बंद है। जिसके बाद मई 2023 में ईडी ने उन पर मुकदमा दर्ज किया है। इसी दौरान उन्हें जेल से फिर से गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद चार दिन की कस्टडी में लेकर उनसे पूछताछ की गई।

पूछताछ के बाद ईडी ने भी पीएमएलए एक्ट के तहत कार्रवाई की। जिसके बाद रामविलास यादव की 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्तियों को जब्त कर लिया गया। इसके बाद ईडी ने स्पेशल कोर्ट पीएमएलए में प्रॉसिक्यूशन कंप्लेशन भी दाखिल की थी।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button