उधम सिंह नगर के किच्छा में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। किच्छा के पूर्व नगर अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बबलू के कार्यालय पर आयोजित बैठक में पार्टी को मजबूत बनाने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ ने भाजपा सरकार पर तराई बीज निगम को बर्बाद करने का आरोप लगाया । पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि नियमानुसार किसी भी बाहरी व्यक्ति को टीडीसी का अध्यक्ष नहीं बनाए जा सकता, परंतु राज्य की भाजपा सरकार ने दान सिंह रावत तथा हेमंत द्विवेदी को टीडीसी का अध्यक्ष बना दिया।
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि टीडीसी की कमान भाजपा के पास आने के बाद टीडीसी लगातार घाटे में चली गई। तिलकराज बेहड़ ने कहा कि नियमों की अनदेखी कर 5 करोड़ का गेहूं बिहार की एक फर्म को दे दिया गया और फर्म द्वारा टीडीसी को दिए गए 19 चैक भी बाउंस हो गए, जिसके बाद 5 करोड़ की वसूली करने के लिए कानूनी प्रक्रिया चल रही है।
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने घाटे में चल रही टीडीसी में घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा कि तराई बीज निगम की बर्बादी के लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार है।