नोयडा : ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र में संदीप नागर नाम के एक शख्स का शव मिलने से सनसनी मच गई। इस युवक की पहचान हिंदू युवा वाहिनी के नेता के रूप में हुई है। गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी के अनुसार प्रथम दृष्टया हत्या की वजह पारिवारिक बताई जा रही है, हालांकि शराब पीने को लेकर हुए विवाद की बात भी प्रकाश में आई है। पुलिस का कहना है कि संदीप नागर वर्तमान में हिन्दू युवा वाहिनी का पदाधिकारी नहीं है। शराब पीने को लेकर हुए विवाद की बात प्रकाश में आई है। शीघ्र गिरफ्तारियां होंगी।
हिन्दू युवा वाहिनी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष की हत्या, हत्यारों की तलाश में पुलिस
